अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के चौंसली-लोधिया में वन विभाग के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे लोगो को साफ सफाई की जानकारीचौंसली-लोधिया देते हुए स्वस्थ शरीर का महत्व के बारे मे बताते हुए ग्रामीण द्वारा साफ सफाई की गयी जिसमेवन विभाग के वन अधिकारी दिनकर जोशी जीवन राम वन वोट पूनम पतं,राजेंद्र, पवन, सरपचं जगदीश लटवाल, अध्यक्ष प्रेम लटवाल और ग्रामीण महिला उत्थान समिति के सदस्य ने भी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम मे सहयोग किया। साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी सफाई अभियान कार्यक्रम मे अपना सहयोग किया।और कूड़ा न फैलाने कूड़ेदान का प्रयोग करने का संकल्प लिया।