जागरुकता एवम सम्मान समारोह का किया आयोजन

जागरुकता एवम सम्मान समारोह का किया आयोजन

चौखुटिया हैड़ाखान नेत्र जांच केंद्र के 2 साल पूर्ण होने के अवसर पर चौखुटिया की आवाज ग्रुप एंड सार्थक प्रयास संस्था की सहभागिता से “भागीदारी एक पहल” के तहत जागरुकता एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चौखुटिया ब्लॉक के निम्न पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया
श्रीमती किरन बिष्ट ब्लॉक प्रमुख,श्री डी एन शर्मा बीडीओ, श्री विवेक राजौरी, तहसीलदार, , श्री पवन पांडें, प्रधान संगठन अध्यक्ष एवं अन्य 10 ग्राम प्रधान, 30 समाजसेवी एवम 50 आशाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें कार्यक्रम का सुभारंभ चौखुटिया आवाज ग्रुप के अध्यक्ष श्री हेम कांडपाल जी द्वारा स्वागत कर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना की, और अतिथियों का पुष्पगुच्छ दे कर सम्मान किया और उसके बाद श्री बाबा हैड़ाखान हॉस्पिटल के कम्युनिटी लीड दीपक रावत द्वारा अस्पताल की गतिविधियों एवम नेत्र सेवा प्रॉजेक्ट के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया,और हॉस्पिटल एवम विजन सेंटर में अब तक के कार्यों के बारे में बताया गया,आई केयर क्यों जरूरी है, और अंधता के आंकड़ों के जानकारी दी और सब लोगो से आग्रह किया भागीदारी एक पहल के तहत कि पैसे के अभाव में आपके गांव क्षेत्र पंचायत ब्लॉक मैं कोई भी बुजुर्ग वयस्क व बच्चा अंधा न रहे, उसे समय पर विजन सेंटर या हॉस्पिटल में जांच के लिए मार्गदर्शन करे। नीतू मेहरा सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा आंखों में सामान्य बीमारियो के बारे में व उनके रोकथाम के बारे में बताया गया,
ब्लॉक प्रमुख,बीडीओ, तहसीलदार एवम प्रधान संगठन अध्यक्ष द्वारा बाबा हैड़ाखान हॉस्पिटल के कार्यों का सराहना की और आशाओं समस्त जनप्रतिनिधियों एवम अन्य समाजसेवी लोगों से आग्रह किया कि बाबा हैड़ाखान हॉस्पिटल कि इस मुहिम में जुड़कर अपने समुदाय में लोगो को जागरूक कर समय पर जांच व इलाज हेतु मार्गदर्शन करने में अपनी सहभागिता दें, इस समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे सहयोगी श्री हेम कांडपाल जी और पवन तिवारी जी की अहम भूमिका रही,
ब्लॉक प्रमुख,बीडीओ, तहसीलदार द्वारा सभी आशाओं एवम अन्य समाजासेवी व अन्य क्षेत्रों में समाज में कार्य करने वालो को सर्टिफिकेट एवम मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया, अंत में बाबा हैड़ाखान अस्पताल के प्रशासक कैप्टन रघुबर सिंह मेहरा जी ने सभी अतिथियों, प्रधानों आशाओं और समाज सेवी लोगों को कार्यक्रम में प्रतिभाग एवम अपना अमूल्य समय देने के लिए हेतु धन्यावाद एवम आभार प्रकट किया, इस कार्यकर्म मैं हैड़ाखान अस्पताल की और से टीम मैं दीपक रावत, कैप्टन रघुवर मेहरा, नीतू मेहरा , नवीन कुवार्बी लक्ष्मण बिष्ट, अजय मनराल एवम पुष्कर बिष्ट समलित थे।

Uncategorized