बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत: क्रीड़ा भारती उत्तराखंड का वार्षिक नियोजन एवं महिला सर्वेक्षण विषय पर प्रदेश स्तरीय आयोजन आज रानीखेत स्थित लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में संपन्न हुआ। इस प्रदेश सम्मेलन में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व कैबिबेट मंत्री एवं राज्य के प्रथम द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा ने क्रीड़ा भारती के माध्यम से 12 राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्डी अरुण कुमार सूद ने सभी अतिथियों और प्रदेश भर से आये पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
रानीखेत में पहली बार हुए क्रीड़ा भारती के इस विशाल आयोजन से क्षेत्रीय खिलाडियों में भी जोश देखने को मिला। वार्षिक नियोजन एवं महिला सर्वेक्षण की राष्ट्रीय सचिव रीना सिंह एवं प्रदेश मातृशक्ति प्रमुख गीता नेगी ने खिलाडियों को कई टिप्स दिये।
पूर्व कैबिबेट मंत्री, द्रोणाचार्य अवार्डी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती नारायण सिंह राणा ने बताया कि क्रीड़ा से चरित्र निर्माण एवं चरित्र से राष्ट्र निर्माण का इस बोधवाक्य के साथ खेलों के माध्यम से आरोग्य सम्पन्न राष्ट्र निर्माण के लिए क्रीड़ा भारती की स्थापना पुणे (महाराष्ट्र) में वर्ष 1992 में की गई। उन्होंने यह भी कहा कि क्रीड़ा भारती का मुख्य उद्देश्य देश के अन्य स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढ़ावा देना है ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक विकास व संस्कार प्राप्त कर खिलाड़ी में राष्ट्रीय चरित्र की भावना का निर्माण हो ।