कैमरा ट्रैप व पद चिन्हों से खूंखार जंगली जानवरों की खोजबीन, जंगली आतंक पर वन विभाग ने चलाया विशेष अभियान

कैमरा ट्रैप व पद चिन्हों से खूंखार जंगली जानवरों की खोजबीन, जंगली आतंक पर वन विभाग ने चलाया विशेष अभियान

अल्मोड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है।( Report – Balwant Singh Rawat) ऐसे में अल्मोड़ा वन प्रभाग के जौरासी वन क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्राम झड़गाओं तोक तया व ग्राम कूपी तहसील मौलेखाल जिला अल्मोड़ा में जन जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान के दौरान वन्य जीव विशेषज्ञ राजीव सोलेमन द्वारा विभागीय गस्ती दल के साथ क्षेत्र विशेष में भ्रमण व गस्त किया गया तथा कैमरा ट्रैप व पद चिन्हों की खोजबीन शुरू की गई।
स्थानीय जनता से जनसम्पर्क कर हिंसक वन्य जीव जैसे गुलदार, बाघ व अन्य के व्यवहार संबंधी जानकारी साझा की। साथ ही गुलदार व बाघ से स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताए गए ताकि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अन्य स्थानीय ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा सके।
वन्य जीव विशेषज्ञ द्वारा वन विभाग के गस्ती दल को गुलदार व बाघ की गतिविधियों, पद चिन्ह एकत्रीकरण एवम व्यवहार सम्बन्धी तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त जागरूकता एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान कूपी सुरेंद्र सिंह रावत, सरपंच कूपी गिरीश जोशी, सुरेंद्र सिंह, वन दरोगा चन्द्रशेखर त्रिपाठी, रेस्क्यू टीम प्रभारी अल्मोडा भुवन लाल टम्टा, वन बीट अधिकारी बलवन्त भंडारी, किशोर चन्द्र, संजय भंडारी, भवान सिंह, हिम्मत सिंह, कंचन भोला, विशाल बिष्ट, शंकर बोरा, विलेज वालंटियर वीरेंद्र सिंह, गिरीश जोशी, अंकित रावत, नदीम खान आदि उपस्थित रहे।

Almora