देहरादून। राजभवन के सामने शनिवार को हुए प्रदर्शन के बाद राजभवन और मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। राजभवन और सीएम आवास आने वाले रास्तों पर दोनों ओर लगे बैरिगेड के बीच और राजभवन और सीएम आवास के आसपास धारा 144 भी लागू रहेगी। गौरतलब है कि शनिवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड में मामले मे राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस
अति संवेदनशील इलाके में विरोध करने वाली भीड़ की पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी। जिसके बाद एसएसपी ने डीजीपी के निर्देश पर राजभवन और मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। यही नहीं अब बैरिकेडिंग लगाकर सादे कपड़ों में पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है। इस क्षेत्र से अब बिना चेकिंग के कोई भी व्यक्ति नहीं निकल सकेगा। इसके अलावा 5 या इससे ज्यादा लोग एक स्थान पर खड़े हुए पाए गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर कई सवाल खड़े किए है। कांग्रेस का कहना है कि आम जनता के मुद्दे को लेकर अगर प्रदर्शन करना गलत है तो फिर कॉंग्रेस जनहित के प्रदर्शन हर बार करेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा बढ़ाने को राज्यपाल और मुख्यमंत्री आवास सुरक्षा केंद्र से जुड़ा जुड़ा हुआ मामला बताया। कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के सुरक्षा को सुनिश्चित करता है.
वही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री आवास अति संवेदनशील क्षेत्र में माना जाता है। इसके कारण वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। एसएसपी ने बताया कि शनिवार को कुछ राजनीतिक दलों ने वहां पर जबरन घुसने की कोशिश की थी जो कि सुरक्षा मानकों पर प्रश्न खड़े कर रहे थे जिसको लेकर फैसला लिया गया ।