पश्चिमी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड की तहर राजधानी दिल्ली में एक और घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहां पांच वर्षों से लिव-इन में रह रहे पार्टनर निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर षव ढाबे में रखे फ्रिज में छिपा दिया।
वारदात के अगले दिन की शादी
वारदात के अगले दिन हत्यारे ने दूसरी युवती से शादी कर ली। उधर, लिव-इन में रहने वाली युवती के लापता होने और हत्या की आशंका पर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपित साहिल गहलोत को मित्राऊं से दबोच लिया।
आरोपी साहित की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ढाबे के फ्रिज से निक्की का शव बरामद कर लिया। निक्की झज्जर के गांव खेड़ी खातीवास में रहती थी। क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों के अनुसार साहिल कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जबकि निक्की मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
साहिल उत्तम नगर स्थित कोचिंग में पढ़ाई करता था। जबकि निक्की जनकपुरी स्थित आकाश कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रही थी। कोचिंग जाते समय एक ही बस में जाने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई फिर दोस्ती प्रेम में तब्दील हो गई। कोचिंग कक्षा से पहले और कोचिंग कक्षा के बाद दोनों मिलने लगे।
ग्रेटर नोएडा और द्वारका में लिव-इन में रहे दोनों
साल 2018 में दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कालेज में दाखिला ले लिया था। साहिल बीफार्मा जबकि निक्की बीए अंग्रेजी आनर्स कर रही थी। दोनों पहले ग्रेटर नोएडा में लिव-इन में रहे। वहां रहने के दौरान दोनों कई बार देहरादून, मनाली, ऋषिकेश व अन्य जगहों पर धूमने भी गए। लाकडाउन के दौरान दोनों अपने-अपने घर चले गए। लाकडाउन खत्म होने के बाद दोनों फिर दिल्ली लौटे और द्वारका में साथ रहने लगे।