रात के अंधेरे में 20 लाख की अफीम लगाई जा रही थी ठिकाने… अल्मोड़ा पुलिस ने ऐसे धर दबोचा!

रात के अंधेरे में 20 लाख की अफीम लगाई जा रही थी ठिकाने… अल्मोड़ा पुलिस ने ऐसे धर दबोचा!

अल्मोड़ा पुलिस ने नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है। एसओजी और अल्मोड़ा पुलिस ने 2 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसओजी व सोमेश्वर थाना की संयुक्त टीम ने शुक्रवार 31 मार्च की रात कोसी के पास 20 लाख कीमत की अफीम बरामद की।
बीती रात एसओजी, एएनटीएफ व सोमेश्वर थाना की संयुक्त टीम ने कोसी के पास रानीखेत को जाने वाले तिराहे पर चेकिंग की। इस दौरान एक व्यक्ति विजय पाल, उम्र- 34 वर्ष पुत्र लाला राम निवासी ग्राम भीकमपुर, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली यूपी के कब्जे से 2.03 किग्रा अवैध अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ में बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रूपये से अधिक पायी गयी। जबकि अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह बहेड़ी से अवैध अफीम लाकर बागेश्वर और ग्वालदम की तरफ ऊँचे दामों में बेचने के लिए लाया था।

ये पुलिस टीम रही शामिल-
1- थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2- प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक
3- प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती
4- कानि0 राकेश भट्ट एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
5- कानि0 सूरज बोरा, थाना सोमेश्वर

Almora