अल्मोड़ा। मल्ला खोल्टा के एक मकान में मंगलवार के पास सांप घुसने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लक्ष्मेश्वर के सभासद अमित शाह ने वन विभाग को सूचना दी। मोहल्ले में पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रैस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद, बीजेपी नगर अध्यक्ष व अल्मोड़ा नगर के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष अमित शाह अपने हंसमुख व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले बीजेपी नेता अमित शाह सांपों को पकड़ने के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं। मंगलवार के दिन भी बीजेपी नेता अमित शाह ने एक सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने में अहम रोल अदा किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभासद मोनू साह का धन्यवाद अदा दिया।
मामला मल्ला खोल्टा में बालम सिंह बिष्ट के घर का है। यहां मकान परिसर में सांप आने से हड़कंप मच गया। मोहल्ले में सांप मिलने की सूचना पर बीजेपी नेता अमित साह तत्काल मौके पर पहुंचे। अमित शह ने वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वन दरोगा भुवन लाल टम्टा मौके पर पहुंचे। इसके बाद वन विभाग, बीजेपी नेता अमित शाह और स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। सांप के रैस्क्यू से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और सभासद अमित साह को धन्यवाद दिया।
इस दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष, सभासद व मंडल अध्यक्ष अमित साह, सभासद अर्जुन सिंह बिष्ट चीमा, अमीन बसंत बल्लभ पांडे, रूप सिंह, कमल, कपिल सहित कई लोग मौजूद रहे।