अल्मोडा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अल्मोड़ा में सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है। अल्मोड़ा के निचले क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली जबकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बिनसर में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। बिनसर में बर्फबारी से यहां आये पर्यटकों के चेहरे खिल गये।
सोमवार को 10 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। सुबह मौसम में ठंड बड़ने के साथ उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन बिनसर में बर्फबारी हुई। दिन में तापमान में गिरावट के साथ बिनसर में बर्फबारी हुई। लेकिन बीच-बीच में जमकर बारिश भी हुई। बारिश के कारण जमी बर्फ पिघल गयी। लेकिन यहां आये सैलानियों को बर्फबारी के दर्शन जरूर हुए। वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्थित बिनसर में बर्फबारी से यहां की सौन्दर्य पर चार चांद लग गये। जंगल के बीच स्थित बिनसर में जीरो प्वाइंट के नजारे पर पर्यटकों ने बर्फबारी का इंजाय किया।
फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने अल्मोड़ा में आज दिन भर हल्की बारिश रही है। बारिश ने तापमान गिरा कर ठंड जरूर बड़ाई है। लेकिन बारिश होने गर्मियों के लिहाज से राहत भरी खबर है।