हाई कोर्ट ने एसएसजे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रत्याशी आशीष जोशी को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने आशीष जोशी का नामांकन खारिज नहीं होने के आदेश पारित किए हैं। कोर्ट ने विश्वविद्यालय को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। गुरूवार को वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने आशीष की याचिका पर सुनवाई की। यााचिका में कहा गया कि आशीष जोशी पर प्राक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस आधार पर अध्यक्ष पद पर नामांकन खारिज करने की कोसिश की जा रही है। जबकि इस मामले में अब तक पुलिस ने चार्जशीट दायर नहीं की है। एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद अल्मोड़ा विश्वविद्यालय को नामांकन पत्र खारिज नहीं करने के आदेश पारित किये हैं।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। अब एबीवीपी प्रत्याशी कृष्णा कुमार सिंह नेगी और एनएसयूआई के पंकज सिंह कार्की में के साथ आशीष जोशी की भी चुनाव में एन्ट्री हो गयी है। आपको बता दें कि एबीवीपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज आशीष जोशी ने निर्दलीय ताल ठोकी थी। लेकिन विश्विद्यालय ने उनका नामांकन खारिज कर दिया था। हाई कोर्ट से राहत के बाद आशीष जोशी के समर्थकों में एक बार फिर उत्साह तेज हो गया है।