अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आज रक्तदान किया। पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कप्तान, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित टैक्सी चालकों ने रक्तदान किया।
स्वैच्छिक रक्तदान के बाद एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान करने से आपको एक अलग खुशी की अनुभूति प्राप्त होती है। प्रत्येक नागरिक को रक्तदान के प्रति जागरुक होकर समय-समय पर स्वैच्छिक रक्दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में रक्त की आवश्यकता कभी भी हो सकती है। इसके लिए यदि हमारा रक्त किसी जरुरतमंद कि जिन्दगी बचाने के काम आता है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता।
रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक टीम डॉ0 आरएस शाही व उनके सहयोगी किशन गुरुरानी, मनोज धानिक, शुभम मेहता व नंदन उपस्थित रहे।
इन लोगों ने किया रक्तदान –
रक्तदान शिविर में एसएसपी प्रदीप कुमार राय, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, कानि0 अनिल कुमार,टैक्सी यूनियन पदाधिकारी नीरज पवार, चंद्रपाल सिंह सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।