गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के प्रणव चौधरी ने गुवाहाटी में आयोजित 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 में लंबी कूद में 6.30 मीटर जंप लगाकर टॉप-12 में पहुंचे और फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई अब फाइनल मुकाबला कल मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। प्रणव की इस उपलब्धि से गुरुकुल में खुशी की लहर छाई हुई है। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के मुख्य अधिष्ठाता डॉ. दीनानाथ शर्मा ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने गुरुकुल की स्थापना करते समय यहां के छात्रों को खेल के लिए विशेष प्रोत्साहित किया था। प्रणव चौधरी ने 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 गुवाहाटी में गुरुकुल का परचम फहराया और हरिद्वार लौटने पर विद्यालय में सम्मानित भी किया जाना है।
सहायक अधिष्ठाता डॉ. नवनीत परमार ने बताया कि खेलों की शृंखला में विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को दैनिक खेलों का अभ्यास में परिपूर्ण किया जाता है।