जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का मनाया स्थापना दिवस

जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का मनाया स्थापना दिवस

बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत: जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत ने आज अपना स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। जहां मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार, सशस्त्र सीमा बल, गनियाद्योली, प्राचार्य डीएस रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीतों के माध्यम से स्थापना दिवस पर चार चांद लगा दिए।

बता दें कि आज ही के दिन 1986 को केन्द्र सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत, अल्मोड़ा में स्थापना शुरुआत की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ उनका सम्पूर्ण विकास करना रहा है। इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर छात्र छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं।

डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बच्चो के उन्नत विकास में योगदान दे रहा है। यहां से पढ़ने वाले बच्चे, जो कि आज डॉक्टर, प्रोफेसर जैसे बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं। मैं विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ यह आशा करता हूं कि भविष्य में उच्च पद पर पहुंचकर देश की सेवा करेंगे।

Almora