देहरादून। बीजेपी नेता सुरेश जोशी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा रेलवे विवाद के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। प्रेस को जारी किये बयान में बीजेपी प्रदेश प्रवक्त सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकारों ने रेलवे भूमि में अतिक्रमण रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण मामला कोर्ट में चला गया। बीजेपी नेता सुरेश जोशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनभूलपुरा मामले को राजनैतिक चश्में से नहीं देखती है। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए सभी पक्षों को उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए
बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस सहित पूर्व की सरकारों ने विवाद का हल निकालने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने बयानवीर कांग्रेसियों पर निसाना साधते हुए कहा कि तत्कालीन सरकारों के समय में कांग्रेस नेताओं को बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करना चाहिए था। जोशी ने कहा कि 5 जनवरी को मामले की सुनवाई होनी है। लिहाजा सभी पक्षों के लोगों को राजनीति करने के बजाय फैसले का इंतजार करना चाहिए।