अल्मोड़ा। प्रदेश मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा नियुक्ति होने के बाद बीजेपी नेता नरेन्द्र आगरी पहली बार अपने गृह क्षेत्र मनीआगर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी और अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बीजेपी नेता नरेन्द्र आगरी का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
नरेन्द्र प्रसाद आगरी को बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश मंत्री बनाने पर उनके गृह क्षेत्र मनीआगर में खुशी का माहौल है। नवनियुक्त प्रदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर नरेन्द्र प्रसाद आगरी के स्वागत में सैकड़ों लोग जमा हुए। जागेश्वर विधानसभा के मनीआगर क्षेत्र में सेला, मैचून, गिरचोला, जाल बगाड़ी से करीब 300 लोगों ने नरेन्द्र आगरी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नरेन्द्र आगरी के समर्थकों ने उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी की।
मनीआगर से जिला पंचायत सदस्य और स्थानीय नेता को राज्य में अहम पद मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने अपने नेता के सामने समस्याओं को रखा। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगली जानवर, पानी, बिजली सहित कई समस्याओं को बीजेपी नेता के सामने रखा। इसके बाद नवनियुक्ति नेता नरेन्द्र आगरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के सामने उठाने का भरोसा दिलाया। नरेन्द्र आगरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रियों से भी वार्ता की जायेगी।
स्वागत के दौरान ग्राम प्रधान सेला भूबन जोशी, ग्राम प्रधान मनीआगर नीरज कुमार, मनोज जोशी, गिरीश जोशी, भूबन जोशी, ललित जोशी, दीपक बनौला, राजेन्द्र सिंह बनौला, राजू बनौला, जगदीश राम, रघुनाथ प्रसाद, हरीश राम, गोविन्द राम, प्रताप राम, नारायण राम, नरेश कुमार, मोहित कुमार, रवि कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।