अल्मोड़ा । मंडल ताकुला के ग्राम सभा भटृगांव, पाटिया, कटयुड़ा, अमखोली, बीना, कांडे, ताकुला बाजार, कोतवाल गांव एवं विनायक स्थल गणनाथ में मंडल अध्यक्ष प्रदीप नगरकोटी के निर्देशानुसार महा जनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत घर घर सम्पर्क के तहत घर घर जाकर जनता से मुलाकात कर उनसे वार्ता की गई। जिसमें 9 साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया एंव 9090902024 मे मिस काल कर अपना समर्थन देने की अपील की।
भ्रमण कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी सदस्य भोपाल रावत, मंडल महामंत्री जगदीश डंगवाल, राजू नेगी मंडल मंत्री कन्नू पांडे, योगेश बिष्ट, कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा ललित प्रसाद, मंडल मीडिया प्रभारी हरीश भट्ट शक्ति केंद्र संयोजक देवेंद्र बिष्ट, मंत्री युवा मोर्चा हेमन्त कुमार, महामंत्री भूदर नारायण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी व गोविंद सिंह चौहान,
सोशल मीडिया प्रभारी भगवत सिंह नगरकोटी, ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष विजय वर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री गोविंद प्रशाद, शक्ति केंद्र सयोजक ताकुला जगदीश पंत, ताकुला मंडल मंत्री आशीष भाकुनी एवं जगदीश गुसाई के साथ प्रतिभाग किया.