अंगेठी सेंकने में लापरवाही पड़ी भारी, दम घुटने से किशोर की मौत

अंगेठी सेंकने में लापरवाही पड़ी भारी, दम घुटने से किशोर की मौत

रानीखेत। नये साल के रंग में भंग पड़ने की कई खबरें आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर पन्तकोटली गांव से आई हैं जहां अंगेठी सेंकने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला रानीखेत तहसील के पन्तकोटली गांव का हैं। जहां नये साल का जश्न किशोर और उसके परिवार को भारी पड़ गया। यहां पन्तकोटली गांव में विकास पुत्र लीला राम अपने तीन भाईयों के साथ नये साल का जश्न मना रहे थे। देर रात जश्न के बाद तीनों भाई जलती अंगेठी कमरे में ले आये। इस दौरान तीनों की आंख लग गयी।

सुबह जब परिवार के लोगों ने कमरा खोला तो वहां तीनों किशोर बेसुध हाल में पड़े थे। तीनों किशोरों को राजकीय अस्पताल रानीखेत लाया गया जहां पर विकास कुमार उम्र 16 साल को मृत घोषित किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में अंगेठी की गैश कमरे में फैल गयी। इससे तीनों किशोर बेहोश हो गये और बाद में एक की मौत हो गयी।

हर कला न्यूज की सलाह है कि सोने से पहले जलती अंगेठी को कमरे से बाहर रख दें। अंगेठी में कोयले जलने पर कार्बन डाई ऑक्साइड गैस निकलती है। जो अधिक मात्रा में शरीर में पहुंचने पर जानलेवा साबित हो सकती है।

Almora