अल्मोड़ा शीतलाखेत आ रही बस सड़क पर पलटी, हादसे में कई घायल, 4 गंभीर….

अल्मोड़ा शीतलाखेत आ रही बस सड़क पर पलटी, हादसे में कई घायल, 4 गंभीर….

अल्मोड़ा/नैनीताल। हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही केमू बस चमड़िया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में केमू बस सड़क पर पलट गयी। इस दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया है। स्थानीय लोग यात्रियों को बाहर निकालने में जुटे हैं। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है। और राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।

दोपहर हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हल्द्वानी से निकली बस अल्मोड़ा के शीतलाखेत आ रही थी। चमड़िया के पास दुर्घटना हुई बस में कई यात्रियों के घायल होने की संभावना बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुशार बस में 25 से अधिक यात्री बैठे हैं। इसमें अभी भी 5 से 6 लोग बस के अंदर फंसे हुए बताये जा रहे हैं। फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चार से पांच लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं। इसमें कुछ अनहोनी की आशंका भी जताई गयी है।

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बस में 22 से 23 लोग यात्रा कर रहे हैं। बस अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। घायलों को खैरना और भवाली के स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

इस खबर पर अपडेट के लिए देखते रहे हर कला न्यूज।

Almora Nanital Uttrakhand