अल्मोड़ा। परिजनों से नाराज होकर एक नाबालिक किशोरी चौखुटिया में घर छोड़कर गायब हो गयी। किशोरी के गायब होने से घर-परिवार में हडकंप मच गया। मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को खोज निकाला। किशोरी दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी।
मामला रविवार शाम का है जब चौखुटिया क्षेत्र में एक नाबालिग युवती नाराज होकर घर से गायब हो गयी। रात भर परिजन परेशान रहे। काफी ढूंढखोज के बाद जब किशोरी नहीं मिली तो परिजनों ने सोमवार सुबह 6 बजे चौखुटिया पुलिस को मामले की सूचना दी। परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम किशोरी नाराज होकर घर छोड़कर चली गयी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार ने नाबालिग किशोरी की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दिल्ली जाने वाले बस से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ पर बालिका ने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर दिल्ली जाने के लिए बस में बैठी थी। पुलिस ने किशोरी को समझाकर बुझाकर अपने संरक्षण में थाने लाया गया। बालिका को उचित काउंसलिंग के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
नाबालिग बालिका के घर से नाराज होकर गायब होने पर परिजन काफी परेशान थे। अपनी बेटी को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।