अल्मोड़ा के इस नेता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को पहनाई टोपी

अल्मोड़ा के इस नेता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को पहनाई टोपी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखण्डी टोपी और बाल मिठाई के जरिए कराया पहाड़ी संस्कृति से रूबरू’
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर अल्मोड़ा के कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उत्तराखंड संस्कृति की टोपी पहनाई और प्रसिद्ध बाल मिठाई भेंट की। कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने मुलाकात के दौरान पहाड़ी राज्य की समस्याओं को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा। प्रेस को जारी किये ज्ञापन में बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि उन्होंने अध्यक्ष के सामने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, जंगली जानवरों से कृषि को नुक़सान सहित तमाम समस्याओं पर बात रखी। इस दौरान कर्नाटक ने खड़गे को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया।
प्रेस नोट में बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके दिये सुझाव और बातों पर गौर कर कार्यवाही की बात कही है।

Almora