अल्मोड़ा। सल्ट विकासखंड के झड़गांव में संदिग्ध हालत में एक बाघिन का शव मिला है। मर्चुला के झड़गांव में बाघिन का शव ठीक उसी स्थान पर मिला है जहां पर जंगली जानवर ने महिला को मौत के घाट उतारा था। बाघ में न तो चोट के कोई निशान हैं और न ही जहरीला पदार्थ खाने से बाघ की मौत हुई है। ऐसे में बाघ की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं।
बीते गुरूवार सल्ट विकासखंड के झड़गांव में जंगली जानवर ने गांव की कमला देवी को मार डाला था। शनिवार को कमला देवी की मौत के स्थान पर बाघिन का शव मिला है। शनिवार स्थानीय ग्रामीणों ने झड़गांव के जंगल में बाघ को लेटा देखा। दहशत में आये ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो बाघिन मृत पाई गई। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बाघिन के शरीर मे चोट के कोई निशान नहीं हैं। मृत बाघिन करीब 10 साल की है। फिलहाल बाघिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पायेगा।