अनियंत्रित कार पहाड़ी से टकराई, एक मौत

अनियंत्रित कार पहाड़ी से टकराई, एक मौत

टिहरी। देवप्रयाग से 15 किलोमीटर दूर मूल्यगांव के पास बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी जबकि 3 कार में सवार 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को निजी वाहन से बागी अस्पताल देवप्रयाग लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

एनएच 58 पर आज सुबह देवप्रयाग से 15 किलोमीटर दूर मूल्यगांव के पास बलेनो कार का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित कार पहाड़ी से टकर गयी। टक्कर इतनी भीषण थी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में मारे गये व्यक्ति का नाम दिनेश प्रसाद पुत्र स्व. मुरलीधर उम्र 56 शिवानन्दी गोलपीर रूद्रप्रयाग है। जबकि घायलों में गोविंद प्रसाद गहरोला पुत्र स्व. भगवती प्रसाद और रोशनी देवी पत्नी दिनेश है।

Tehri Garhwal