रानीखेत के टूनाकोट गांव मे पिछले साल से सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला मेहरा के द्वारा होली का शुभारंभ किया गया क्योंकि यहां पर किसी कारणवश कभी होली नहीं होती थी विगत 6 वर्षों से उर्मिला मेहरा सामाजिक कार्यों में अपने ही सीमित संसाधनों से निरंतर सक्रिय है अपने ही गांव में महिलाओं एवं लड़कियों को हैंडीक्राफ्ट के माध्यम से रचनात्मक एवं रोजगार परक कार्यों का भी प्रशिक्षण देती हैं समय-समय पर उर्मिला मेहरा के द्वारा सर्दियों एवं गर्मियों की छुट्टियों में गांव के बच्चों महिलाओं के अलावा जरूरतमंदों को रोजगार यह जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है इस हेतु है कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है– तथा अभी तक गांव में कई सराहनीय कार्य किए गए हैं जिसमें मिलनसार महोत्सव, महिला जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, बेटी बढ़ाओ बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, शराब मुक्ति तथा समय-समय पर अनेक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं — जिसे उर्मिला मेहरा के प्रयासों से गांव में बहुत तेजी से परिवर्तन आ रहा है- इस तरह के कार्यक्रमों में उन्हें गांव का पूरा समर्थन मिल रहा है और उर्मिला मेहरा अपने कार्यों के प्रति संकल्पित है