अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के रैंगल गांव में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है। योजना के तहत रैंगल गांव में सूक्ष्म एवं लघु खाद्य व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जूस निकालने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरूरानी ने किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों को जूस निकालने की ट्रेनिंग देने के लिए उद्यान विभाग के परिचर पद पर तैनात दीवान राम रैंगल पहुंचे। इस दौरान उद्यान विभाग के परिचर पद पर तैनात दीवान राम ने ग्रामीणों को जूस निकालने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्यान विभाग के पहुंचे अधिकारी ने ग्रामीणों को फलों से जैम, जैली सहित तमाम उत्पाद तैंयार कर आय बढ़ाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी ने किया। पेशें से काश्तकार गोपाल गुरूरानी ने ग्रामीणों को खेती में उत्पादन बढ़ाने और आजीविका पर बढ़ाने पर जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग से पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया कि रैंगल में नींबू, संतरा, सहित अन्य फलों का उत्पादन अच्छा होता है। ऐसे में काश्तकार रसीले फलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गोपाल गुरूरानी ने ग्रामीणों को बताया कि आगामी ग्रीष्म कालीन और शीतकालीन सत्रों में फल, फूल से जैम व जैली बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से योजना का फायदा उठाने की अपील की।
उद्यमी भीम सिंह रौतेला ने कहा कि ग्रामीणों से उत्पाद खरीद कर खैरना के बाजार में बेचा जायेगा। इस दौरान सरपंच तुलसी देवी, अमित भट्ट ने अपने विचार रखते हुए किसानों को अच्छी खेती के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हेमा तिवारी, बालम रौतेला, चंदन कांडपाल, दीपू कांडपाल, गोपाल सिंह, जुगल किशोर कांडपाल, श्यामा देवी स्वायत्त संस्था की महिलाएं शामिल रही।