बागेश्वर। गरुड़ तहसील अंतर्गत छत्यांनी के भगुंदार तोक में कार करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार यूके 011टीए 2202 खाई में गिरने से दो लोग की मौत हो गई ।कार में बलवीर सिंह उर्फ जगदीश सिह बिष्ट पुत्र हरि मोहन बिष्ट, मंगल नाथ पुत्र स्व राम नाथ सवार थे।
बलवीर सिंह अपने पीछे एक पुत्र करीब 8 वर्ष व मंगल नाथ के दो पुत्र व एक पुत्री को रोता बिखलता छोड़ गए है। कार खाई में गिरने की सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुच तहसील प्रसाशन को सुचना देने के साथ ही खाई में उत्तर दोनों मृतको को बाहर निकाला गया। घायलों को खाई से बाहर निकालने में देर रात तक स्थानीय प्रसाशन व ग्रामीण जुटे हुए है।
वही दुर्घटना की खबर मृतको के घर पहुचने पर कोहराम मच गया। बलवीर सिंह अपने पीछे एक पुत्र करीब आठ वर्ष व पत्नी माता पिता व मंगल नाथ के दो पुत्र व एक पुत्री को रोता बिखलता छोड़ गए है।