अल्मोड़ा। हवालबाग विकासखंड के पहल गांव के ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा। ग्रामीणों के पूछने पर संदिग्ध कोई जवाब नहीं दे रहा है। जबकि पकड़े गये व्यक्ति के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है। ग्रामीणों ने संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
अल्मोड़ा के पहल गांव में गुरूवार देर रात दो संदिग्ध व्यक्ति खेतों में देखे गये। संदिग्धों को देख कर ग्रामीण महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गये। इस दौरान एक व्यक्ति भाग निकला जबकि एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीणों ने घेर कर दबोच लिया। स्थानीय ग्रामीण जीवन सिंह कनवाल ने बताया कि पकड़ा गया संदिग्ध कहीं बाहर का प्रतीत हो रहा है। इसके पास गर्म कंबल भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने जब संदिग्ध व्यक्ति पूछताछ की तो उसने अपनी जुबान नहीं खोली। ग्रामीण संदिग्ध से उसका नाम-पता पूछते रहे लेकिन उसने एक शब्द नहीं बोला। ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक व्यक्ति होता तो उसे मानसिक रोगी समझा जा सकता था। लेकिन गांव में दो व्यक्तियों का घुसना संदेह पैदा करता है। ग्रामीणों ने बेस चौकी पर फोन कर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध को बेस चौकी ले आई है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। और पता लगाने में जुटी है कि दोनों व्यक्ति पहल गांव में किस काम से आये थे।
इस दौरान जीवन सिंह कनवाल, विनोद सिंह, प्रदीप सिंह, अंकित सिंह, अर्जुन सिंह, दीपांशु सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
सुबह बेस चौकी इंचार्ज कृष्णा कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रोगी है। चौकी इंचार्ज नेे बताया कि व्यक्ति को अकसर टैक्सी स्टैंड पर घूमते देखा गया है।