पौड़ी गढ़वाल। जिले के सतपुली तहसील के चौमासूधार गांव के रामचन्द्र ने प्रशासन से उज्जवला गैश देने की गुहार लगाई है। 50 साल के रामचन्द्र का कहना है कि वह उज्जवला गैश कनैक्शन लेने के लिए शिवा गैस ऐजेंसी सतपुतली पहुंचे। यहां ऐजेंसी संचालिका ने उनको कनेक्शन देने के लिए मना कर दिया गया।
रामचंद्र का कहना है कि वह अंत्योदय कार्ड धारक हैं। बावजूज इसके उनको उज्जवला गैस का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। कारण सिर्फ इतना है कि उज्जवला गैस कनैक्शन के लिए लाभार्थी का महिला होना अनिवार्य है। रामचन्द्र का कहना है कि जब उन्होंने गैस एजेंसी में उज्जवला गैस के कनेक्शन की मांग की तो बताया गया कि योजना महिलाओं के लिए है। रामचन्द्र को बताया गया कि आपकी शादी नहीं हुई है तो इस योजना का लाभ आपको नहीं मिल सकता है।
इसके बाद रामचन्द्र ने उपजिलाधिकारी सतपुली से गुहार लगाई गई है। एसडीएम को दिये ज्ञापन में उन्होंने गैस कनैक्शन देने या फिर शादी कराने की मांग की है। तांकि उसको उज्जवला योजना का लाभ मिल सके।
वहीं गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में सिर्फ महिला लाभार्थियों को गैश कनैक्शन दिया जाता है। पुरुषों को लेकर कोई भी गाइड लाइन नहीं जारी की गई है।