सीबीआई कार्यवाही को लेकर यूकेडी ने पीएम को लिखा पत्र

सीबीआई कार्यवाही को लेकर यूकेडी ने पीएम को लिखा पत्र

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल की अल्मोड़ा इकाई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पेपर लीक और अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच करा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में उत्तराखंड क्रांति दल ने तमाम पेपर लीक और परीक्षा घोटाले मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने, बेरोजगार युवओं पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही, और अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में केन्द्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, विधानसभा अध्यक्ष तन्य देवड़ी, एडवोकेट महेश परिहार, गिरीश साह, भानु प्रकाश जोशी, पंकज चन्याल, प्रमोद जोशी, हिमांशु कांडपाल, कमलेश पांडे, नीरज श्ज्ञर्मा, आशा पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।

Almora