बड़ी खबर- UKSSSC की 3 परीक्षा दोबारा होगी, सात पर निर्णय बांकि

बड़ी खबर- UKSSSC की 3 परीक्षा दोबारा होगी, सात पर निर्णय बांकि

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में बड़ी खबर सामने आ रही है। आयोग में स्नातक स्तरीय परीक्षा दोबारा होगी। वन दरोगा की परीक्षा भी दोबारा होगी। साथ ही चिवालय रक्षक की परीक्षा दोबारा होगी।

7 परीक्षाओं के बारे में आयोग शासन से राय लेने के बाद निर्णय करेगा।

इसमें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में किया फैसला, कनिष्ठ सहायक वैयक्तिक सहायक पुलिस रेंजर्स रैंकर्स, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, और मुख्य आरक्षी दूरसंचार का फैसला शासन की अनुमति के बाद ही आयोग लेगा।

वहीं सहायक अध्यापक एलटी परीक्षा 2022 की चयन की प्रक्रिया हो गई है।

Dehradun