देहरादून: अब दिल्ली की तरह प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी एरोसिटी बनेगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास इस परियोजना के लिए जमीन देखी जानी शुरू हो गई है। एरोसिटी में फाइव स्टार होटल, मॉल, कैफे, रेस्टोरेंट से लेकर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें हजारों लोगों के रहने के लिए आवास होंगे। परियोजना धरातल पर उतरी तो ये प्रदेश का पहला विश्व स्तरीय अत्याधुनिक शहर होगा।
आपको बतादें कि एरोसिटी भविष्य का बड़ा बिजनेस हब भी बनकर भी उभरेगा। उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार तक ले जाने में यह कारगर साबित होने की भी उम्मीद है। पार्क में जॉगिंग, साइक्लिंग ट्रैक और ध्यान लगाने के लिए हट की व्यवस्था रहेेगी। साथ ही लैंड स्केपिंग और आस्ट्रेलियन ग्रास तक लगाने पर विचार चल रहा है। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एरोसिटी स्थापित की जा चुकी है।