उत्तराखंड में ठंड ने पकड़ी तेजी, इस दिन से होगी बारिश

उत्तराखंड में ठंड ने पकड़ी तेजी, इस दिन से होगी बारिश

उत्तराखंड। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के साथ अब मैदान में भी ठंड तेजी से बढ़ने लगी है। खास तौर पर कुमाऊँ के पहाड़ी इलाकों में अब दिन में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली रही है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वनुमान जताया है। जबकि मैदानी जिलों में कोहरा छाए रहने की बात कही है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 से 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने 26 दिसंबर के बाद राज्य में बारिश की संभावना जताई है। उत्तरकाशी और चमोली में 35 हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी इलाकों में सुबह और शाम तापमान में गिरावट आयी है। इससे इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।

nature Uttrakhand