उत्तरखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने आयोग की विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में सभी सदस्यों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान परीक्षाओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। उत्तरखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बैठक में लेखपाल राजस्व उप-निरीक्षक परीक्षा 2022, वन आरक्षी परीक्षा 2022 व पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 की शुचिता एवं गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए इन परीक्षाओं को अब नये प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराते हुए आयोजित किया जाएगा। इसको देखते हुए 22 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली वन आरक्षी परीक्षा-2022 को दिनांक 9 अप्रैल, 2023 एवं दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2022 के दौरान होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा।
आयोग द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कलेण्डर में इस हेतु आवश्यक संशोधन करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है। डॉ. कुमार ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि आयोग के लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को निष्पक्षता और उत्कृष्ठता के साथ संचाल से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को निर्विघ्नतापूर्वक कराने हेतु सुरक्षा के कड़े इंजजाम किये जा रहे हैं।