उत्तराखंड एसटीएफ को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उत्तराखंड एसटीएफ ने चायना से संचालित हो रहे फर्जी लोन ऐप का खुलासा किया है। पुलिस ने कई दस्तावेजों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि 5 चायना के नागरिकों के नाम सामने आये हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बीते दिनों देहरादून में एक महिला ने फर्जी ऐप के जरिये 17 लाख की ठगी होने की शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद साइबर पुलिस एक्टिव हुई तो पता चला कि देश के अलग-अलग कई थानों में इसी तरह की शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसके बाद साइबर पुलिस और एसटीएफ ने लेटेस्ट तकनीकों को इस्तेमाल करते हुए फर्जी लोन ऐप के बारे में पता लगाया। साथ ही कॉल सेंटर्स के बारे में भी जानकारी को खंगाला। इसके बाद सारे इंपुट्स पर कार्यवाही करे हुए साईबर पुलिस और एसटीएफ ने गुरूग्राम निवासी अंकुर ढींगरा को गिरफ्तार किया।
मामले में एक लैप्टॉप से 300 करोड़ रूपये के ट्रांजेक्शन की बात भी सामने आई है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि फर्जी ऐप चायना से संचालित हो रहा है। फर्जी ऐप में चायना के भी 5 लोगों के नाम सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अंकुर ढींगरा के पास से दर्जनों एटीएम कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। फर्जी एप्प की राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पाेटिंग पोर्टल पर 95 शिकायतें दर्ज हो चुकी है।