उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। हदसा रासू- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मखाल के समीप हुआ। कार में 6 लोग सवार थे।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।