अल्मोड़ा। दौलाघट क्षेत्र से पशु क्रूरता की रोंगटे खड़ी करने वाली वीडियो सामने आयी है। यहां क्षेत्र का एक व्यक्ति गौ-वंशीय पशु की क्रूरता के साथ पिटाई करते दिखाई दे रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों के साथ पशु प्रेमियों में जोरदार आक्रोश बना है। जानी-मानी पशु प्रेमी कामिनी कश्य्यप ने मामले पर सख्त-से-सख्त कार्रवाई की बात कही है।
अल्मोड़ा के दौलाघट से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक व्यक्ति जमीन पर पड़े बैल पर पत्थर बरसाते दिख रहा है। वीडियों में दर्द से तड़पता पशु दिखाई दे रहा है। लेकिन पत्थर बाज हमले नहीं रोक रहा है। जब ये व्यक्ति बैल को मारने में मशगूल था, ठीक उसी समय क्षेत्र के ही एक युवक ने इस घटना की वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर लिया।
घटना की जानकारी देते हुए जीवन सिंह कनवाल ने बताया कि उनके पास दौलाघट क्षेत्र से गौ-वंशीय पशु की क्रूर हत्या का वीडियो आया है। उन्होंने बताया कि दौलाघट क्षेत्र में गोविन्दपुर मार्केट के पास एक बैल पर पत्थरों से पीट रहा है। बैल पर पत्थरों से मारने वाला रमणा गांव का नारायण बिष्ट, पुत्र बची बिष्ट है। जीवन सिंह ने कहा कि नारायण राम बिष्ट ने जमीन पर गिरे अधमरे बैल मार रहा है। ये वीडियो देखेने के बाद उनके भी हाथ कांप रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह नारायण राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे।
गोविन्दपुर से वीडियो शूट करने वाले युवक के करीबी और हर कला न्यूज के सूत्रों ने बताया कि बैल को मारने का मामला गोविन्दपुर बाजार में राधा-कृष्ण मंदिर के पीछे घटित हुआ है।
मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ पशु प्रेमियों में भी कड़ी नाराजगी है। जानी-मानी पशु प्रेमी कामिनी कश्य्यप ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि बेजुबान पशुओं पर क्रूरता करने वाले को मैं आसानी से नहीं छोड़ूंगी। उन्होंने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाही होगी।