ग्रामीण किसानों की समस्याओं एवं हल्दी व अदरक का बीज उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी अल्मोड़ा को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण किसानों की समस्याओं एवं हल्दी व अदरक का बीज उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी अल्मोड़ा को सौंपा ज्ञापन

भाजपा ग्रामीण मंडल अल्मोड़ा के मंडल अध्यक्ष प्रेम लटवाल के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों का शिष्टमंडल अल्मोड़ा ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को कृषि कार्य हेतु मौसम के अनुरूप हल्दी,अदरक का बीज समय से उपलब्ध ना होने के कारण जिला उद्यान अधिकारी अल्मोड़ा को ग्रामीण कृषकों की फल उद्यान कार्य से संबंधित बीज उपलब्ध ना होने इत्यादि कार्यों में आ रही समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मौसम के अनुरूप हल्दी अदरक का बीज जल्दी से जल्दी उपलब्ध कराने के लिए जिला उद्यान कार्यालय अल्मोड़ा में उपस्थित अधिकारियों को कहा गया है। जिससे अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण किसानों को कृषि कार्यों में आ रही बीज एव अन्य समस्याओं का समय से समाधान हो और ग्रामीण किसानों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार के बीज फलदार पौधे भी उपलब्ध कराए जाय। साथ ही ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा किसान मोर्चा से शंकर सिंह मेहता,भानु अधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Almora