द्वाराहाट वन क्षेत्र के खीड़ा गांव में गुलदार ने प्रेमा देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर घायल अवस्था में प्रेमा देवी को चौखुटिया स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां गंभीर होने पर उनको हायर सेंटर रैफर कर दिया। हमले के बाद वन विभाग गांव में नियमित गस्त कर रहा है। जबकि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगा दिया है।
खीड़ा क्षेत्र में गुलदार के बड़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग ने गांव में खुली सभा का आयोजन किया। वन विभाग के सहयोग मांगने के बाद ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से ग्राम स्तरीय एैच्छिक सुरक्षा समिति का गठन करने की योजना पर चर्चा की। इस दौरन तय किया गया कि समिति में क्षेत्र के लोगों को शामिल किया जाएगा। जबकि सुरक्षा के तौर पर उन्हें जूते, ट्रैक, ऊनी कंबल, जैकेट, टार्च सहित अन्य सामान उपलब्ध कराया जायेगा। इस बीच निर्णय लिया गया कि सुरक्षा समिति में तैनात लोगों को गुलदार संबंधी मानव वन्य जीव संघर्ष मामलों में बेसिक ट्रेनिंग दी जायेगी। इस प्रकार यह समिति वन विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न कार्यवाही जैसे पिंजरा लगाना, कैमरा ट्रेप लगाना, गुलदार के पदचिन्ह की पहचान करना, जागरूकता अभियान, क्षेत्र में गस्त आदि में सहयोग करेंगे।
इसी क्रम में द्वाराहाट वन क्षेत्र द्वारा इस नव गठित समिति को जूते, ट्रक सूंट, ऊनी कंबल, टार्च उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी द्वाराहाट मदन लाल, उप वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन खाती, वन बीट अधिकारी हिमांशु पंत, क्षेत्रीय पटवारी ईश्वर सिंह रौतेला, ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।