अल्मोड़ा। धर्मनिरपक्ष युवा मंच ने डीएम अल्मोड़ा के सामने रानीधारा सड़क सुधारीकरण और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
अल्मोड़ा नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने डीएम वंदना से मुलाकात की। इस दौरान मंच के संयोजक विनय किरौला ने बदहाल रानीधारा मोटर मार्ग और कटखने बंदरों के आतंक की समस्या को डीएम के सामने रखा और ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के दौरान विनय किरौला ने डीएम को बताया कि रानीधारा लिंक मार्ग अल्मोड़ा के लिए महत्वपूर्ण है। बावजूद इसके पिछले एक साल से रानीधारा मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। किरौला ने बताया कि मोटर मार्ग के लिए बजट आवंटित होने के बावजूद भी सड़क सुधारीकरण काम शुरू नहीं हुआ है। जबकि नगर के प्रमुख Viमार्ग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ भारी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। विनय किरौला ने बदहाल सड़क में बड़ी दुर्घटना की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मार्ग में कई बार दोपहिया और पैदल यात्री लोग चोटिल हो चुके हैं। वहीं कटखने बंदरों के आतंक को भी विनय किरौला ने डीएम के सामने उठाया। उन्होंने कहा कि कटखने बंदर आये दिन महिलाओं और स्कूली बच्चों पर हमला कर रहे हैं। जबकि नगर में बंदरों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। किरौला ने डीएम से बंदरों के आतंक पर लगाम लगाने की मांग की।
विनय किरौला के मांग उठाने पर डीएम वंदना ने बंदर पकड़ने के लिए जल्द अभियान चलाने के बाद की। उन्होंने बंदरों का बधियाकरण के लिए मथुरा से विशेषज्ञों की टीम बुलाने की बात कही। वहीं रानीधारा मोटर मार्ग के सुधारीकरण पर बोलते हुए डीएम वंदना ने कहा कि रानीधारा मार्ग का टेंडर हो गया है। सुधारीकरण का काम जल्द शुरू किया जायेगा। जबकि सड़क में डामरीकरण के स्थान पर सीसी मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए शासन एस्टीमेट भेजा जायेगा।
इस दौरान महेश पंत, मुकुल पंत, मीडिया प्रभारी मयंक पंत, श्याम कनवाल, वीरेंद्र सिंह कनवाल, बीरा सिंह रावत, सुरेश चंद्र जोशी, कविता नेगी, नरेंद्र सिंह, प्रतिमा पंत, अनुपमा पंत, हेमा जोशी, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह क्वार्बी, नरेंद्र सिंह दरमवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।