मौसम विभाग ने आज से मौसम का मिजाज बदलने का पूर्वानुमान जताया है। आज से प्रदेश के कुछ निचले इलाकों में हल्की बारिश व उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है
11 जनवरी यनि आज से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। सुबह से ही आज आसमान पर बादल छाये रहेंगे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में ठंड का कहर तेज होगा।
हिमालय के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने के कारण अगले कुछ दिन मौसम ठंड भरा होगा। बुधवार से अगले 5 दिन तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी। जिसके चलते ज्यादातर उत्तरी राज्यों में शीत लहर और ज्यादा तीखा असर दिखाएगी और हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। इससे भी ठंड का असर और ज्यादा तीखा होने जा रहा है।