30 लीटर दूध बेच महिला कमाई पहुंची 36 हजार महीना, तंगी के उबर कर कारोबार ऐसे किया बूस्ट

30 लीटर दूध बेच महिला कमाई पहुंची 36 हजार महीना, तंगी के उबर कर कारोबार ऐसे किया बूस्ट

अल्मोड़ा। चौखुटिया विकासखंड की राधा रावत प्रतिदिन 30 लीटर दूध बेच रही है। इससे राधा करीब 36 हजार रूपया महीना आमदनी हो रही है। डोगुली नस्ल की गाय पालने के बाद महिला उद्यमी ने अब पांच गाय और भैंस पाले हैं। इससे महिला को अच्छी आमदनी होने लगी है।

चौखुटिया विकासखड के कालाचौन गांव राधा रावत लम्बे समय से पशुपालन कर रही है। एक दशक पहले इनके पास बद्री गाय थी जो 1 से 2 लीटर दूध देती थी। लेकिन जागरूकता के चलते आज राधा रावत 36 हजार रूपया प्रतिमाह कमा रही हैं। साल 2013 में राधा के पति बेरोजगार थे। घर का खर्च मुश्किल से चलता था। इसके बाद इन्होंने ऋण लेकर एक डोगुली नस्ल की गाय खरीदी। इस दौरान इन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय मासी आकर वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने व सरकार द्वारा संचालित येाजनाओं की जानकारी ली। इस बीच कृमिनाशक दवाईयों, पशुशाला की नियमित साफ-सफाई, संतुलित आहार एवं वैज्ञानिक तरीके से बने गौशाला में काम किया। साथा ही उन्होंने समय-समय पर पशुचिकित्सालय से अपने पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराया। इससे धीरे-धीरे इनकी आर्थिकी बढ़ती रही और वर्तमान में इनके पास पॉच गौवंशीय पशु तथा एक भैंस है।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. उदयशंकर ने बताया कि पशुपालन विभाग
टीकाकरण के कार्यक्रम चलाता है। जिसका लाभार्थी ने पूरा लाभ लिया। बीमा का लाभ लेते हुए अपने पशुओं का बीमा भी करवाया है तथा पशु चिकित्सालय में आने वाले चारा बीज को भी इनके द्वारा बोया जाता है। इनके द्वारा विभाग की मदद से मदर पोल्ट्री यूनिट योजना का भी साल 2020-21 में लाभ लिया गया है। उन्होंने बताया कि अपने कठिन परिश्रम के बूते और पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के कारण आज इनकी आर्थिक स्थिति में विशेष सुधार आया है। ये प्रतिदिन लगभग 30 ली0 दूध बेच रही है जिससे इन्हें लगभग 36000 रूपये की आमदनी हो रही है।

Almora Business