भारतीय जनता युवा मोर्चा अल्मोड़ा द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत का संस्कृति नगरी अल्मोड़ा में प्रथम आगमन पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने युवाओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जी के व्यवहार से प्रत्येक कार्यकर्ताओं को सीखने की आवश्यकता है कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा युवाओं के लिए दिए कार्यों को प्रत्येक मण्डल स्तर तक पहुचाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सम्पूर्ण योजनाओं को प्रत्येक युवा तक पहुचाने का प्रयास करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही स्वावलंबी भारत और लोकल फ़ॉर वोकल ऐसी अनेकों योजनाओं को प्रत्येक युवा तक पहुचाने का प्रयास करेंगे ।
प्रदेश मंत्री श्री रोहित ओझा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस से लेकर आज तक अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया है। स्वागत कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा हवालबाग संजय बिष्ट जी,नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा,मंडल अध्यक्ष कन्हैया बिष्ट,दयाल पांडे,राकेश भट्ट,तारा बजेठा,सूरज सलाल,अशोक जलाल,शंकर बिष्ट,सोहन कुमार,देवेन्द्र बिष्ट, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।