पत्नी के मायके जाने पर युवक ने दे डाली जान

पत्नी के मायके जाने पर युवक ने दे डाली जान

अल्मोड़ा। सल्ट ब्लॉक के खुमाड़ में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने घर से 100 मीटर दूरी पर फंदे से झूल कर जान दे दी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव को फंदे पर लटका देखा। इसक बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

सल्ट विकासखण्ड के खुमाड़ गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी जान दे दी। देर शाम युवक घर से गायब हो गया। सुबह खेत में काम करने आयी महिलाओं ने युवक का शव फंदे से झूलता देखा। महिलाओं के हल्ला मचाने पर ग्रामीण एकत्र हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह खेतों में काम कर रही महिलाओं ने पेड़ पर एक युवक को फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रहरी को दी। ग्राम प्रहरी ने युवक शिख्नात करने के बाद पुलिस व घर वालों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये रानीखेत भेज दिया। मृतक के भाई नंद किशोर ने बताया कि उनका भाई पारिवारिक कलह के चलते वह मानसिक तनाव में था। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पत्नी कुछ महीनों से मायके में रह रही थी वह वहां जाने की बात कह रहा था।

Almora